Vice President M Venkaiah Naidu on Sunday said he never wanted to take up the post, but take up "constructive work" following the footsteps of Bharatiya Jana Sangh leader and social activist, Nanaji Deshmukh.
देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अपने अलहदा राजनीतिक अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं। एक कार्यक्रम में उन्होंने उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पद को लेकर बड़ी बात कही। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि वह कभी उपराष्ट्रपति नहीं बनना चाहते थे, बल्कि भारतीय जनसंघ के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत नानाजी देशमुख के पदचिह्नों पर चलते हुए रचनात्मक कार्य करना चाहते थे।
#VenkaiahNaidu #NanajiDeshmukh #PMModi #VicePresident